हमीरपुर: जिला हमीरपुर के तहत मंगलवार देर शाम महिला थाना में एक महिला से दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. मामले में विवाहिता ने आरोप लगाए हैं कि विदेश में नौकरी करने वाला एक शख्स ने उसकी अश्लील फोटो खींची हुई हैं और पिछले तीन सालों से वो उससे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म कर रहा है.
विदेश में नौकरी करने वाले युवक ने महिला को 3 साल तक ब्लैकमेल कर किया रेप, मामला दर्ज - महिला से दुष्कर्म का मामला
हमीरपुर महिला पुलिस थाना में एक महिला ने विदेश में नौकरी करने वाले युवक पर रेप का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.
पीड़ित महिला के मुताबिक आरोपी युवक विदेश में नौकरी करता है और उसके पास उसके अश्लील फोटो हैं जिसको लेकर वो उसे ब्लैकमैल कर लगातार पिछले तीन सालों से दुष्कर्म कर रहा है. आखिरकार तंग आकर महिला ने यह बात अपने परिजनों को बताई. इसके बाद मामला महिला पुलिस थाना में दर्ज हुआ है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू हो गई है. अब पुलिस आरोपी को हमीरपुर ला सकती है. मामला मंगलवार देर रात को दर्ज हुआ है. उधर, इस संबंध में डीएसपी हितेश लखनपाल का कहना है कि पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 376, 506, 67 के तहत पर एफआईआर 47/2019 दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.