हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

युवा नेता मोहित चौधरी बने कांग्रेस OBC बोर्ड के वाइस चेयरमैन, वरिष्ठ नेताओं का जताया आभार - Youth leader Mohit Chaudhary

हमीरपुर के युवा कांग्रेस के नेता मोहित चौधरी को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी बोर्ड का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है. नियुक्ति के बाद मोहित चौधरी ने ओबीसी वर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करने की बात कही है. उनका कहना है कि ओबीसी वर्ग के गरीब परिवारों की समस्याओं के समाधान के लिए बोर्ड बेहतर तरीके से कार्य करेगा.

Youth leader Mohit Chaudhary becomes Vice Chairman of Congress OBC Board
युवा नेता मोहित चौधरी बने कांग्रेस OBC बोर्ड के वाइस चेयरमैन

By

Published : Apr 9, 2021, 8:01 PM IST

हमीरपुरःजिला हमीरपुर के युवा कांग्रेस के नेता मोहित चौधरी को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी बोर्ड का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है. इस नियुक्ति के लिए मोहित चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, विधायक राजेंद्र राणा और विधायक विकम्रादित्य सिंह और ओबीसी बोर्ड के अध्यक्ष दिलावर सिंह का आभार व्यक्त किया है.

ओबीसी वर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए करेंगे काम

मोहित चौधरी इससे पहले 12 वर्ष तक युवा कांग्रेस में सक्रिय रूप से कार्य किया है. इस दौरान वह कई पदों पर रहे. नियुक्ति के बाद मोहित चौधरी ने ओबीसी वर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करने की बात कही है. उनका कहना है कि ओबीसी वर्ग के गरीब परिवारों की समस्याओं के समाधान के लिए बोर्ड बेहतर तरीके से कार्य करेगा.

वीडियो.

'सातवीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे वीरभद्र सिंह'

नगर निगम चुनावों पर प्रतिक्रिया देते हुए मोहित चौधरी ने कहा कि कांग्रेस को इन चुनावों में जनाधार मिला है. आगामी विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी बेहतर तरीके से कार्य करेगी और वीरभद्र सिंह सातवीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री भी बनेंगे. कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आते ही एक बार फिर विकास को गति मिलेगी.

ये भी पढ़ें:नगर निगम चुनाव में जनता ने बीजेपी को नकारा, 2022 में कांग्रेस बनाएगी सरकार: राठौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details