हमीरपुरःजिला हमीरपुर के युवा कांग्रेस के नेता मोहित चौधरी को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी बोर्ड का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है. इस नियुक्ति के लिए मोहित चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, विधायक राजेंद्र राणा और विधायक विकम्रादित्य सिंह और ओबीसी बोर्ड के अध्यक्ष दिलावर सिंह का आभार व्यक्त किया है.
ओबीसी वर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए करेंगे काम
मोहित चौधरी इससे पहले 12 वर्ष तक युवा कांग्रेस में सक्रिय रूप से कार्य किया है. इस दौरान वह कई पदों पर रहे. नियुक्ति के बाद मोहित चौधरी ने ओबीसी वर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करने की बात कही है. उनका कहना है कि ओबीसी वर्ग के गरीब परिवारों की समस्याओं के समाधान के लिए बोर्ड बेहतर तरीके से कार्य करेगा.