बड़सर: बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने बिझड़ी में पत्रकार वार्ता करते हुए केंद्र की मोदी व प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा है. लखनपाल ने कहा है कि गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोड़ी देश को गृहयुद्ध की तरफ धकेलने में लगी हुई है. जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के कई महीनों बाद भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं.
विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल के बाद पूरे देश में आग लगी हुई है और सवाल पूछने पर सरकार सारा दोष कांग्रेस पर मड़ देती है. उन्होंने कहा कि आगर हालात जल्द नहीं बदले तो यह स्थिति पूरे देश को गृह युद्ध की तरफ धकेल सकती है.
लखनपाल नें कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से 27 दिसंबर को शिमला में रैली का आयोजन केवल कांग्रेस को गालियां निकालने के लिए किया गया था. उन्होंने कहा कि सरकार के पास पैसा नहीं है, कर्मचारियों को तनख्वाह व पेंशन देने के लिए ऋण लिए जा रहे हैं. इन्वेस्टर्स मीट के लिए करोड़ों रुपये फूंकने के बाद भी कोई सकारात्मक नतीजे नहीं निकल पाए हैं.
बड़सर की जनता दो सालों से मुख्यमंत्री का इंतजार कर रही है और जिला हमीरपुर विकास की दृष्टि से पिछड़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री पुरानी सरकार के प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर रहे हैं और कोई भी नया प्रोजेक्ट बड़सर को नहीं मिल पाया है. बीजेपी के छुटभैया नेताओं के आंगन में स्ट्रीट लाइटें लग रही हैं और इनके सोर्स का कोई पता नहीं लग पाया है.
लखनपाल का कहना है कि कार्यालयों में भाई-भतीजावाद चरम पर है. हर काम राजनीतिक चश्मा पहन कर किया जा रहा है. सरकार अपने चहेते ठेकेदारों पर पूरी तरह से मेहरबान है. अधिकारी जनता की समस्याएं सुनने व उनका समाधान करने के लिए तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि पिछले दो सालों से विपक्ष सरकार के क्रियाकलापों को देख रहा है. कांग्रेस पार्टी बीजेपी की जनविरोधी नीतियों, तानाशाही व भाई भतीजावाद के खिलाफ शीघ्र ही आंदोलन छेड़ने जा रही है.