हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में न्यू टेक्नोलॉजी से सिंचाई करेंगे किसान, बधाई देते हुए MP बोले- पहले से ज्यादा होगी अब कमाई - न्यू टेक्नोलॉजी

हमीरपुर के कई गांव अब आधुनिक सिंचाई योजना स्प्रिंकलर सिस्टम से जुड़ गए हैं. दरअसल करीब 82 लाख की लागत से जायका द्वारा क्षेत्र के लिए उठाउ सिंचाई व स्प्रिंकलर सिस्टम योजना का निर्माण पूरा कर लिया गया है.

mp anurag

By

Published : Mar 1, 2019, 2:24 AM IST

हमीरपुर: जिला के कई गांव अब आधुनिक सिंचाई योजना स्प्रिंकलर सिस्टम से जुड़ गए हैं. दरअसल करीब 82 लाख की लागत से जायका द्वारा क्षेत्र के लिए उठाउ सिंचाई व स्प्रिंकलर सिस्टम योजना का निर्माण पूरा कर लिया गया है.क्षेत्र में दर्जनों किसानों ने जीरो बजट खेती तकनीक को भी अपनाया है. योजना के शुरू होने से इन किसानों की पैदावार में भी खासी बढ़ोतरी होगी और किसान नगदी फसलें उगाने के काबिल भी हो सकेंगे. गुरुवार को सांसद अनुराग ठाकुर ने इस योजना का शुभारंभ किया.

mp anurag
सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस योजना के शुरू होने से क्षेत्र के 700 कनाल भूमि पर किसान आधुनिक सिंचाई के तरीके से खेती कर सकेंगे. सांसद का कहना है कि क्षेत्र में अब किसानों को बारिश पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. योजना के तहत किसानों को जीरो बजट खेती का भी प्रशिक्षण दिया गया है. इसके अलावा नगदी फसलों की पैदावार के लिए भी अतिरिक्त प्रशिक्षण दिया गया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र में कई किसान जीरो बजट खेती को अपना चुके हैं. सांसद ने अन्य किसानों से भी जीरो बजट तकनीक को अपनाने का आग्रह किया है. वहीं, हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि इस परियोजना के शुरू होने से दर्जनों गांव के सैकड़ों किसानों को लाभ मिलेगा. विधायक ने स्थानीय महिला मंडल को 20000 रुपये देने की घोषणा भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details