भोरंजःबस्सी चौक पर आधुनिक बस अड्डा बनने का रास्ता साफ हो गया है. भोरंज के बस्सी चौक पर 9 कनाल 1 मरले सरकारी भूमि को बस अड्डे के निर्माण के लिए चिन्हित किया है. प्रस्तावित नए बस स्टैंड भोरंज बस्सी चौक का निर्माण करने बारे 9 कनाल 1 मरले जमीन के चयन बस्सी चौक में किया गया है. 27 अक्टूबर को इस जमीन को हमीरपुर के जिलाधीश ने परिवहन विभाग के निदेशक के नाम कर दिया था.
2 नबम्बर 2020 को हुआ रखी थी आधारशिला
जमीन का इंतकाल भी भोरंज के तहसीलदार ने 28 अक्टूबर को परिवहन विभाग के नाम दर्ज कर दिया है. बस स्टैंड भोरंज बस्सी की आधारशिला 2 नबम्बर 2020 को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रखी थी. इसके निर्माण के लिए 3 करोड़ 20 लाख की राशि की घोषणा कर चुके हैं.
लोक निर्माण विभाग करेगा बस अड्डे का निर्माण
बीओडी के मुख्य कार्यालय के माध्यम से बस स्टैंड का निर्माण लोक निर्माण विभाग के माध्यम से करवाने का फैसला लिया गया है. बस अड्डा के निर्माण के लिए हमीरपुर एचआरटीसी के पास 60 लाख रुपये की राशि आ चुकी है. इसी बस अड्डे पर कॉम्प्लेक्स बनाने की भी योजना है.
जल्द शुरु होगा निर्माण
आरएम हमीरपुर विवेक लखनपाल ने बताया कि भोरंज के बस्सी में बस अड्डे के निर्माण को लेकर 60 लाख रुपये विभाग के पास पहुंच चुके हैं. जमीन विभाग के नाम करने की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है. बस अड्डे का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरु होगा.
निर्माण के लिए 3 करोड़ 20 लाख की राशि स्वीकृत
लोकनिर्माण विभाग के एक्सीन वीरेंद्र गुलेरिया ने बताया कि भोरंज के बस्सी चौक पर बनने वाले आधुनिक बस अड्डे की बस्सी चौक पर 9 कनाल 1 मरले सरकारी भूमि को बस अड्डे के निर्माण के लिए चयन कर जमीन को निदेशक परिवहन विभाग के नाम कर दिया है. बस अड्डे निर्माण हेतु 3 करोड़ 20 लाख की राशि स्वीकृत हुई है. शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-कुल्लू और लाहौल-स्पीति मौसम ने ली करवट, 5 फरवरी तक अटल टनल सैलानियों के लिए बंद