हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिवाली को लेकर सतर्क अग्निशमन विभाग, मॉक ड्रिल के जरिये जांची गई तैयारियां - What to do in case of fire

दिवाली त्योहार को देखते हुए बिझड़ी अग्निशमन चौकी में मॉक ड्रिल की गई. इस दौरान अचानक से अग्निकांड के मामले भी अचानक से बढ़ जाते हैं. इसी को देखते हुए बिझड़ी में मॉक ड्रिल के जरिये तैयारियां जांची गई.

Bijhri fire post
बिझड़ी अग्निशमन चौकी

By

Published : Nov 5, 2020, 8:50 AM IST

बड़सर:दिवाली का त्योहार आने वाला है. इस दौरान अचानक से अग्निकांड के मामले भी अचानक से बढ़ जाते हैं. पटाखों, दीयों और बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से कई बार लाखों करोड़ों का नुकसान हो जाता है. इन्हीं दुर्घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए अग्निशमन विभाग दिवाली से पहले अपनी तैयारियों को जांच परख रहा है.

उपमंडल बड़सर के बिझड़ी अग्निशमन चौकी में मीडियाकर्मियों व स्कूल स्टाफ की मौजूदगी में मॉक ड्रिल की गई. इस दौरान घरों में लगी आग को काबू करने के बारे में भी महत्वपपूर्ण जानकारी दी गई.

मौजूद अधिकारियों ने बताया कि गैस सिलेंडर में आग लगने पर बिल्कुल न घबराये और रेगुलेटर को बंद करें. गैस रिसाव के वक्त किसी भी बिजली के स्विच को न छुएं. आग काबू में न आने पर तुरंत अग्निशमन चौकी में फोन करें. उन्होंने बताया कि विभाग के पास हर तरह की आग से निपटने के पुख्ता इंतजाम हैं.

फायर चौकी इंचार्ज रत्न चंद शर्मा ने लोगों से आग्रह किया कि वे दिवाली सुरक्षित तरीके से मनाएं. साथ ही बच्चों के पटाखे जलाते समय देखरेख रखें. उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग किसी भी तरह की दुर्घटना से निपटने के लिए 24 घंटे तैयार है.

ये भी पढ़ें:लुहरी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को मिली केंद्र की मंजूरी, 1810 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पारित

ABOUT THE AUTHOR

...view details