हमीरपुर: पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व नादौन से विधायक ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि कोरोना महामारी किसी जाति या धर्म विशेष पर नहीं बल्कि पूरी मानवता पर संकट है. इससे सभी को एकजुट होकर लड़ना है. सरकार व प्रशासन की हिदायतों का पालन कर ही इसे मात दे सकते हैं. उन्होंने जनता से अपील की है कि जाति या धर्म विशेष के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणियां न करें. हमारी लड़ाई कोरोना के खिलाफ है और इसे जल्दी से जल्दी हर हाल में जीतना है.
सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि लोगों को थ्री एस यानि स्टे होम, सोशल डिस्टेंसिंग व सेनिटाइजेशन का संदेश दिया है. सुक्खू ने समाज के सभी जिम्मेदार लोगों से आग्रह किया है कि उनकी जानकारी में कोई भी व्यक्ति बाहर से गांव, क्षेत्र या शहर में आया हो तो उसकी जानकारी प्रशासन को जरूर दें, ताकि उसकी मेडिकल जांच की जा सके. कोरोना से खुद को बचाने के साथ ही समाज को बचाने की जिम्मेदारी भी हम पर है.