हमीरपुर: सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने गुरूवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किए गए प्रबंधों को नाकाफी करार दिया और असंतोष जताया.
राजेंद्र राणा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के भवन में ढ़ाई वर्ष से एक ईंट तक नहीं लग पाई है. प्रदेश सरकार को मेडिकल कॉलेज भवन के निर्माण का कार्य तुरंत शुरू से करना चाहिए. ऐसे हालात में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों का कैसे उपचार होगा, यह एक चिंता का विषय है.