हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजेंद्र राणा ने PWD पर लगाए संगीन आरोप, कहा- पानी की तरह बहाया जा रहा जनता का पैसा - mla rana on pwd hamirpur

विधायक राजेंद्र राणा ने लोक निर्माण विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. शनिवार को हुई बारिश के बाद भी टारिंग का कार्य चलने पर उन्होंने जांच की मांग की है.

लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार पर विधायक राणा ने उठाए सवाल

By

Published : Oct 1, 2019, 7:54 AM IST

हमीरपुर: सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेंद्र राणा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों पर संगीन आरोप लगाए हैं. शनिवार को हुई बारिश के बाद भी टारिंग का कार्य चलने पर उन्होंने कई सवाल खड़े किए हैं.

राजेंद्र राणा ने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों से कई तरह के टैक्स के रूप में वसूले जाने वाले पैसे से विकास कार्य होता हैं, जिसकी इस तरह से बर्बादी सहन नहीं की जाएगी.

राजेंद्र राणा का कहना है कि जनता की कमाई को पानी में बहाया जा रहा है. हिमाचल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि मुख्यमंत्री के अधीन चल रहे विभाग में इतने व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है और मुख्यमंत्री को इसकी खबर तक नहीं है. उन्होंने कोताही बरतने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details