हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुजानपुर की बदहाल सड़कों को लेकर अब होगा चक्का जाम: राजेंद्र राणा - सुजानपुर की सड़कों पर राजेंद्र राणा

सुजानपुर क्षेत्र की बदहाल सड़कों की दशा को लेकर अब विधायक राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखा (Rajinder Rana wrote letter to CM) है. उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता के आक्रोश के दबाव में अब आंदोलन ही एकमात्र रास्ता बचा है. जिसमें जनता की जवाबदेही और जिम्मेदारी को लेकर मुझे खुद मैदार में उतरना पड़ेगा. राजेंद्र राणा ने कहा कि अगर तत्काल प्रभाव से विभाग कोई कदम नहीं उठाता है, तो आक्रोशित जनता कभी भी धरना प्रदर्शन और चक्का जाम (Rajinder Rana will do Chakka Jam) करने के लिए मजबूर हो सकती है.

MLA Rajinder Rana
विधायक राजेंद्र राणा.

By

Published : Apr 12, 2022, 8:05 PM IST

हमीरपुर:सुजानपुर क्षेत्र की बदहाल सड़कों की दशा को लेकर अब विधायक राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखा (Rajinder Rana wrote letter to CM) है. वहीं, अपग्रेडेशन के नाम पर दो साल पहले उखाड़ी गई सड़कों की दुर्दशा से डीसी हमीरपुर और एसपी हमीरपुर के साथ ईएनसी पीडब्ल्यूडी शिमला, चीफ इंजीनियर हमीरपुर, एससी हमीरपुर के साथ एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों को भी अवगत करवाया गया है.

राजेंद्र राणा ने कहा कि अपग्रेडेशन के नाम पर दो साल पहले विभाग द्वारा उखाड़ी गई कुठेड़ा-री-बनाल और गाड्डी से रिया की सड़कों का हाल-बेहाल हैं. उन्होंने कहा कि सड़कों की इस दुर्दशा और घोर विभागीय कोताही को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान सदन में भी यह मामला उनके द्वारा उठाया गया था, लेकिन अभी तक इन सड़कों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि हैरानी इस बता की है कि व्यक्तिगत तौर पर विभाग को कई मर्तबा बताने के बावजूद भी विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है.

विधायक राजेंद्र राणा ने सीएम को लिखा पत्र.

उन्होंने कहा कि इन सड़कों की हालत यह है कि इन पर अब राहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. करीब 2 साल पहले फिर से टारिंग और अन्य मरम्मत करने की बात कह कर विभाग ने इन्हें बुरी तरह खोद डाला है. 2 वर्षों की बरसात के बाद अब यह सड़कें यमलोक का रास्ता दिखा (Bad conditions of roads in Sujanpur) रही हैं. उन्होंने कहा कि इन सड़कों पर कई दोपहिया वाहन चालक हाथ-पांव तक तुड़वा बैठे हैं. जबकि चौपहिया वाहन चालकों की गाड़िया इन सड़कों पर चलते-चलते खट्टारा हो चुकी हैं.

विधायक राजेंद्र राणा ने सीएम को लिखा पत्र.

उन्होंने कहा कि विभाग जानबूझ कर स्थानीय जनता को परेशान कर रहा है. यह सड़कें अब हादसों की सड़कें साबित हो रही हैं. जिसको लेकर स्थानीय जनता में भारी आक्रोश पनप रहा है. राणा ने कहा कि इन सड़कों की बदहाली को लेकर कई स्थानीय प्रतिनिधिमंडल मुझ से कई बार मिल चुके हैं. जिस पर मैंने विभाग को बार-बार आगाह भी किया है, लेकिन विभाग है कि सुन ही नहीं रहा है. राणा ने कहा कि विभाग को न तो सरकार का खौफ है और न ही लोगों की परेशानी से कोई वास्ता. क्योंकि 2 साल से इन सड़कों की मरम्मत का कार्य लटका हुआ है.

राजेंद्र ने कहा कि स्थानीय जनता के आक्रोश के दबाव में अब आंदोलन ही एकमात्र रास्ता बचा है. जिसमें जनता की जवाबदेही और जिम्मेदारी को लेकर मुझे खुद मैदार में उतरना पड़ेगा. राणा ने कहा कि अगर तत्काल प्रभाव से विभाग कोई कदम नहीं उठाता है, तो एमडीआर 86 सुजानपुर-हमीरपुर सड़क पर आक्रोशित जनता कभी भी धरना प्रदर्शन और चक्का जाम (Rajinder Rana will do Chakka Jam) करने के लिए मजबूर हो सकती है.

ये भी पढ़ें:राजेंद्र राणा का सरकार पर निशाना, कहा: जितना कर्ज कांग्रेस ने 70 वर्ष में लिया, उतना तो भाजपा ने 5 सालों में ही ले लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details