हमीरपुर:सुजानपुर क्षेत्र की बदहाल सड़कों की दशा को लेकर अब विधायक राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखा (Rajinder Rana wrote letter to CM) है. वहीं, अपग्रेडेशन के नाम पर दो साल पहले उखाड़ी गई सड़कों की दुर्दशा से डीसी हमीरपुर और एसपी हमीरपुर के साथ ईएनसी पीडब्ल्यूडी शिमला, चीफ इंजीनियर हमीरपुर, एससी हमीरपुर के साथ एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों को भी अवगत करवाया गया है.
राजेंद्र राणा ने कहा कि अपग्रेडेशन के नाम पर दो साल पहले विभाग द्वारा उखाड़ी गई कुठेड़ा-री-बनाल और गाड्डी से रिया की सड़कों का हाल-बेहाल हैं. उन्होंने कहा कि सड़कों की इस दुर्दशा और घोर विभागीय कोताही को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान सदन में भी यह मामला उनके द्वारा उठाया गया था, लेकिन अभी तक इन सड़कों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि हैरानी इस बता की है कि व्यक्तिगत तौर पर विभाग को कई मर्तबा बताने के बावजूद भी विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है.
उन्होंने कहा कि इन सड़कों की हालत यह है कि इन पर अब राहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. करीब 2 साल पहले फिर से टारिंग और अन्य मरम्मत करने की बात कह कर विभाग ने इन्हें बुरी तरह खोद डाला है. 2 वर्षों की बरसात के बाद अब यह सड़कें यमलोक का रास्ता दिखा (Bad conditions of roads in Sujanpur) रही हैं. उन्होंने कहा कि इन सड़कों पर कई दोपहिया वाहन चालक हाथ-पांव तक तुड़वा बैठे हैं. जबकि चौपहिया वाहन चालकों की गाड़िया इन सड़कों पर चलते-चलते खट्टारा हो चुकी हैं.