हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में CM के राजनीतिक कार्यक्रम से विधायक राजेंद्र राणा ने बनाई दूरी, निमंत्रण के बाद भी नहीं आए MLA

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का आज हमीरपुर में पहला राजनीतिक कार्यक्रम था. जिसमें कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं करवाई. विधायक राजेंद्र राणा की न आने की वजह को जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Rajinder Rana not came in CM Sukhu program) (CM Sukhvinder Singh Sukhu Hamirpur Tour)

Rajinder Rana not came in CM Sukhu program.
CM के गृह जिला हमीरपुर में विधायक राजेंद्र राणा ने बनाई दूरी.

By

Published : Feb 4, 2023, 9:00 PM IST

Updated : Feb 5, 2023, 6:52 AM IST

हमीरपुर:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर के दौरे से कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा ने दूरी बना ली. दिग्गज कांग्रेसी नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू के मुख्यमंत्री बनने के बाद हमीरपुर जिले में पहला राजनीतिक कार्यक्रम शनिवार को ऐतिहासिक गांधी चौक पर आयोजित हुआ. यह जनसभा विधायक आशीष शर्मा द्वारा आयोजित की गई थी. जिसमें हमीरपुर जिले के तमाम विधायक और कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.

निमंत्रण देने के बाद भी नहीं आए विधायक-कार्यक्रम में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा को बाकायदा निमंत्रण भी दिया गया था और उनके लिए मंच पर कुर्सी भी लगाई गई थी. निमंत्रण के बावजूद कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा जनसभा में नहीं पहुंचे और उनकी कुर्सी भी जनसभा के दौरान मंच पर खाली ही दिखी. मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा को जगह नहीं मिल पाई है. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से दूरी बना ली है.

हमीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में निमंत्रण के बाद भी नहीं आए विधायक राजेंद्र राणा.

विधायक की गैरमौजूदगी बनी चर्चा का विषय-दोनों नेता हमीरपुर जिले से ही ताल्लुक रखते हैं, ऐसे में जिला मुख्यालय में आयोजित हो रहे पहले राजनीति कार्यक्रम में दोनों की मौजूदगी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन राजेंद्र राणा इस जनसभा में नहीं पहुंचे. इस जनसभा में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं कांगड़ा सहकारी बैंक के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया समेत तमाम विधायक और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने भी जनसमूह को संबोधित किया. कायदे से यहां पर राजेंद्र राणा ने जनसमूह को संबोधित करना था, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी ने सियासी गलियारों में चर्चाओं को जन्म दे दिया है.

विधायक के न आने के ये लगाए जा रहे कयास- मंत्रिमंडल विस्तार में हमीरपुर जिले से बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र दत्त लखन पाल और सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा को बड़ा पद मिलने की उम्मीद थी. मंत्रिमंडल विस्तार में हमीरपुर जिले के इन दोनों ही नेताओं के हाथ निराशा लगी. मंत्री पद तो दूर दोनों को सीपीएस तक नहीं बनाया गया. ऐसे में अब राजेंद्र राणा ने वर्तमान मुख्यमंत्री से दूरी बना ली है. यही वजह है कि निमंत्रण के बावजूद राजेंद्र राणा कार्यक्रम में नजर नहीं आए. विधायक इंद्र दत्त लखन पाल और राजेंद्र राणा के लिए मंच पर एक ही सोफा लगाया गया था. जब राजेंद्र राणा जनसभा में नहीं पहुंचे तो, विधायक इंद्र लखनपाल भी कोने में लगे इस सोफे पर नहीं बैठे और अन्य दो विधायकों के साथ एक ही सोफे पर एडजस्ट हुए.

ये भी पढ़ें:बस स्टैंड हमीरपुर का सपना होगा पूरा, करोड़ों की लागत से बनेगा इंडोर स्टेडियम: CM सुक्खू

Last Updated : Feb 5, 2023, 6:52 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details