सुजानपुर: विधानसभा का शीतकालीन सत्र के स्थगन को लेकर राजनीति गरमा गई है और बीजेपी कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं ने इस मुददे पर एक दूसरे को घेरते हुए नजर आ रहे हैं. जहां प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेन्द्र राणा ने सत्र में चर्चा न करने के डर से घबरा कर आनन फानन में विधानसभा सत्र को स्थगित करने के आरोप लगाए.
सरकार पर राजेंद्र राणा का तंज
वहीं, राजेंद्र राणा ने कहा कि विधानसभा सत्र में लोगों के मुद्दों को उठाया जाना था, लेकिन भाजपा सरकार ने सत्र स्थगित कर विभिन्न मुद्दों पर जवाब देने से बच रही है ताकि जनता को भाजपा का असली चेहरा सामने न आ सके. राणा ने कहा सरकार ने जो कोविड सेंटर बनाये हैं उनमें लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं. सरकार अंग्रेजी शराब की बोतल पर 10 रुपये और देशी शराब पर 5 रुपये अतिरिक्त कोरोना टैक्स वसूल कर रही है.