हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार: विधायक राजेंद्र राणा - sujanpur news

विधायक राजेंद्र राणा ने कहा प्रेस बयान जारी करते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. राणा ने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश में डबल विकास तो क्या, विकास जीरो ही होकर रह गया है और अब दूरबीन लेकर भी ढूंढने से कहीं विकास नजर नहीं आ रहा. उन्होंने कहा कि सीरियस फाइनेंशियल हेल्थ को लेकर सरकार प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है.

विधायक राजेंद्र राणा
विधायक राजेंद्र राणा (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 16, 2020, 9:47 PM IST

सुजानपुर: प्रदेश की आर्थिक हालत बद से बदतर दौर में पहुंच चुकी है, लेकिन सीरियस फाइनेंशियल हेल्थ को लेकर सरकार प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है. यह बात राज्य विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है.

राणा ने कहा कि केंद्र की देखादेखी में झूठ व शगुफेबाजी में माहिर प्रदेश की सरकार विकास के हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है, क्योंकि प्रदेश का कंगाल हो चुका खजाना अब सरकार के हालात को खुद ब खुद बयान कर रहा है.

राणा ने कहा कि प्रदेश की जनता को सब्जबाग दिखाकर केंद्र व प्रदेश में सत्ता में आई बीजेपी अब अपने वायदों को भूल चुकी है, तब विधानसभा चुनावों में जनता से बीजेपी ने यह कहकर जनादेश हासिल किया था कि प्रदेश व केंद्र में दोनों और बीजेपी की सरकार बनेंगी तो सरकार को डबल इंजन की ताकत मिलने से डबल विकास होगा.

विधायक राजेंद्र राणा (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि अब अढ़ाई साल बीत जाने के बाद बीजेपी विकास के उस वायदे को भूल चुकी है, विकास कहीं नजर नहीं आ रहा है. राणा ने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश में डबल विकास तो क्या, विकास जीरो ही होकर रह गया है और अब दूरबीन लेकर भी ढूंढने से कहीं विकास नजर नहीं आ रहा.

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने तो चार महीने पहले कहर बरपाया है. प्रदेश में विकास कार्य तो बीजेपी के राज में शुरू ही नहीं हो पाए हैं. प्रदेश में हर छोटा-बड़ा विकास पूरी तरह ठप पड़ा है.

सरकार केंद्र से राहत आने की डींगें तो निरंतर हांक रही है, लेकिन केंद्र से कब और कितनी राहत आई है इसका ब्यौरा देने से प्रदेश सरकार लगातार गुरेज कर रही है. राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र से आई वित्तीय सहायता पर श्वेत पत्र जारी करे और प्रदेश की जनता को बताए कि डबल इंजन की सरकार बनाने के बाद प्रदेश को केंद्र से कितना और क्या मिला है.

विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि विकास का चरमरा चुका मूलभूत ढांचा अपनी बदहाली पर चीख-चीख कर सरकार की कंगाली को बयान कर रहा है, लेकिन सरकार कह रही है कि केंद्र से सहायता मिल रही है. राणा ने कहा कि सरकार प्रदेश की जनता को झूठ बोलकर गुमराह कर रही है, लेकिन प्रदेश की जनता अब सरकार का व्यवहार खूब समझ रही है.

ये भी पढे़ं-'हिमाचल सरकार ने शराब के ठेके खोल दिए पर मंदिर बंद क्यों?'

ABOUT THE AUTHOR

...view details