सुजानपुर: प्रदेश की आर्थिक हालत बद से बदतर दौर में पहुंच चुकी है, लेकिन सीरियस फाइनेंशियल हेल्थ को लेकर सरकार प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है. यह बात राज्य विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है.
राणा ने कहा कि केंद्र की देखादेखी में झूठ व शगुफेबाजी में माहिर प्रदेश की सरकार विकास के हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है, क्योंकि प्रदेश का कंगाल हो चुका खजाना अब सरकार के हालात को खुद ब खुद बयान कर रहा है.
राणा ने कहा कि प्रदेश की जनता को सब्जबाग दिखाकर केंद्र व प्रदेश में सत्ता में आई बीजेपी अब अपने वायदों को भूल चुकी है, तब विधानसभा चुनावों में जनता से बीजेपी ने यह कहकर जनादेश हासिल किया था कि प्रदेश व केंद्र में दोनों और बीजेपी की सरकार बनेंगी तो सरकार को डबल इंजन की ताकत मिलने से डबल विकास होगा.
उन्होंने कहा कि अब अढ़ाई साल बीत जाने के बाद बीजेपी विकास के उस वायदे को भूल चुकी है, विकास कहीं नजर नहीं आ रहा है. राणा ने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश में डबल विकास तो क्या, विकास जीरो ही होकर रह गया है और अब दूरबीन लेकर भी ढूंढने से कहीं विकास नजर नहीं आ रहा.