सुजानपुर/हमीरपुर:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से धर्मशाला दौरे के दौरान कांग्रेस पार्टी पर दिए गए बयान "कांग्रेस की हालत प्रदेश की खराब सड़कों से भी ज्यादा खस्ता" पर राजनीति गरमा गई है.
इस पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इस तरह की गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी करने से बचने की सलाह दी है.
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण सड़कों को छोड़ नेशनल हाईवे की हालत भी दयनीय बनी हुई है. इसे लेकर कई लोग समय-समय पर सीएम से मिलते रहे है, लेकिन कांगड़ा दौरे के दौरान सीएम ने कहा कि कांग्रेस की हालत प्रदेश की सड़कों से भी बदत्तर बनी हुई है. उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बहुत ही गैर जिम्मेदाराना किस्म का बयान दिया है.
राणा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने इस बयान को बहुत ही जिम्मेदाराना बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा रही है. ऐसे में अगर सरकार कोई गलत निर्णय लेती है तो विपक्ष का काम है सरकार को सलाह देना और उन्हे गलत फैसलों के प्रति जागरूक करना.