हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विजिलेंस जांच पर राणा ने घेरी सरकार, बोले: जिस मर्जी से करवा लो जांच, आरोप साबित हुए तो छोड़ दूंगा सियासत'

सुजानपुर से विधायक और कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा चार्जशीट पर लगाए गए आरोपों की जांच चाहे विजिलेंस की बजाए सीबीआई से करा लें. उन्होंने कहा कि सरकार में दम है तो आरोपों को साबित करें.

Rajendra Rana on vigilance investigation, राजेंद्र राणा विजिलेंस जांच पर बोले
फोटो.

By

Published : Feb 25, 2021, 7:51 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 9:10 PM IST

सोलन:जिला हमीरपुर के सुजानपुर से विधायक और कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा चार्जशीट पर लगाए गए आरोपों की जांच चाहे विजिलेंस की बजाए सीबीआई से करा लें. उन्होंने कहा कि सरकार में दम है तो आरोपों को साबित करें.

उन्होंने कहा कि अगर उन पर लगे आरोप साबित हुए तो वे सियासत छोड़ देंगे. राणा ने कहा कि उन्होंने आज तक किसी से मुफ्त में चाय तक नहीं पी है. अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगाया है.

वीडियो रिपोर्ट.

'भाजपा के खिलाफ जो बोले वो देशद्रोही, गुणगान करे तो देशभक्त'

उन्होंने कहा कि भाजपा की चार्जशीट में वन कटान व खनन से कमाई का आरोप उन पर लगाए गए हैं वो हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि अगर आज कोई सरकार के खिलाफ बोलता है तो वह देशद्रोही हो जाता है. वहीं, अगर कोई सरकार के गुणगान करता है तो वह देश भक्त कहलाता है. उन्होंने चार्जशीट को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कहा कि लगता है कि यह आरोप पत्र रात के अंधेरे में तैयार किया गया है.

'जनता का ध्यान भटकाना चाहती है सरकार'

उन्होंने कहा कि प्रदेश में एमसी चुनाव है उन्हें नगर निगम चुनाव में पार्टी की ओर से पर्यवेक्षक बनाया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐन मौके पर उस वक्त यह शिगूफा छोड़ा है जब उनके समेत पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह और जीएस बाली को निगम चुनाव का प्रभारी बनाया गया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसा करके जनता का चुनाव ध्यान से हटाना चाहती है. राजेंद्र राणा ने कहा कि जनता भाजपा के झांसे में नहीं आने वाली है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता एमसी चुनाव में कांग्रेस का साथ देकर भाजपा को करारा जवाब देगी.

ये भी पढ़ें-मुंबई में हिमाचल के ऑटो वाले 'बाबा'! गरीबी में थ्री व्हीलर बन गया घर, सोशल मीडिया ने बदल दी जिंदगी

Last Updated : Feb 25, 2021, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details