हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजेंद्र राणा ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर को दिए 50 रेगुलेटर व 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर - Hamirpur latest news

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र राणा ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर को 50 ऑक्सीजन सिलेंडर के रेगुलेटर व 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए. विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि कोरोना काल के इस दौर में हर कोई कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है. ऐसे में राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की मदद करने की जरूरत है.

mla-rajendra-rana-gave-50-regulators-and-2-oxygen-concentrators-to-medical-college-hamirpur
mla-rajendra-rana-gave-50-regulators-and-2-oxygen-concentrators-to-medical-college-hamirpur

By

Published : Jun 4, 2021, 6:54 PM IST

हमीरपुरःसुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र राणा ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर को 50 ऑक्सीजन सिलेंडर के रेगुलेटर व 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए. इस दौरान बड़सर विधानसभा के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल में मौजूद रहे. हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन रेगुलेटर की कमी को चलते देखते हुए सुजानपुर विधायक ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर को 50 ऑक्सीजन रेगुलेटर प्रदान किए.

राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की मदद करने की जरूरतः राणा

विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि कोरोना काल के इस दौर में हर कोई कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है. ऐसे में पक्ष व विपक्ष को साथ में मिलकर लोगों के इन परेशानियों को दूर करने के लिए आगे आना चाहिए ताकि लोगों को कोई भी परेशानी न आए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश भर में लोगों की सहायता के लिए कार्य किए हैं और इसके साथ सरकार के साथ-साथ अन्य समाजसेवी संस्थाएं लोगों को बेहतर सुविधाएं देने में जुटी हैं. ऐसे में राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की मदद करने की जरूरत है.

वीडियो.

कोरोना मरीजों को न हो परेशानी इसके लिए प्रयास जारी

गौरतलब है कि महामारी के दौर में चिकित्सा उपकरणों की कमी के चलते मरीजों को परेशानी पेश न आए इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. हमीरपुर जिला में भी कांग्रेसी विधायक महामारी से निपटने के लिए आगे आए हैं ताकि उपकरणों की कमी को कुछ हद तक पूरा किया जा सके.

ये भी पढ़ें:सिरमौर में कोरोना कर्फ्यू में लोगों ने जमकर तोड़े नियम, शादियों में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details