सुजानपुरः प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के बयान से साबित हो रहा है कि बीजेपी सरकार सिर्फ गरीब और किसानों पर ही कार्रवाई कर रही है. सत्ता के दम पर गौरी, गजनी की तरह इस सरकार में लूटना निरंतर जारी है.
राणा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार जो अपने बेबाक सच के लिए जाने जाते हैं. पूर्व सीएन ने सच ही कहा है कि बीजेपी राज में लूट का तरीका बदला है और लुटेरे भी अपने ही हैं. राणा ने कहा कि बीजेपी में सच्चे और देशभक्त नेताओं को साइडलाइन लगाने वाली पार्टी ने एक नई तानाशाही शुरू की है.
देशहित में बोलने वालों को देशद्रोही कहा जाता है
राणा ने कहा कि वह लगातार आर्थिक कंगाली में फंसे देश के हालात पर बयान देते आ रहे हैं, लेकिन अब देशहित में बोलना भी गुनाह साबित हो रहा है. बदहाल अर्थव्यवस्था का हिसाब बता रहा है कि भारत दुनिया के कुल 193 देशों में से 164वें स्थान पर है. तानाशाह सरकार ने देशहित में बोलने वालों को देशद्रोहियों की सूची में शुमार किया जा रहा है. लोकतंत्र लूटतंत्र बनकर रह गया है, जिसमें अब किसी को किसी पर कोई भरोसा नहीं रहा है. राज्यों के हितों को केंद्र लगातार निगलने में लगा हुआ है.