हमीरपुर:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और विधायक अनिल शर्मा में छिड़ी जुबानी जंग पर कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने प्रतिक्रिया दी है. सोलन में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने के बाद हमीरपुर लौटे राणा ने निगम चुनाव में पार्टी की जीत का दावा भी किया है.
बीजेपी में घुटन महसूस कर रहे हैं अनिल शर्मा
राजेंद्र राणा का कहना है कि विधायक अनिल शर्मा बीजेपी में घुटन महसूस कर रहे हैं. उनके बताए कार्यों को नहीं किया जा रहा है. यह सिर्फ अनिल शर्मा की बात नहीं है, बल्कि कई नेता बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. दयाल प्यारी और सोलन में कांग्रेस के कई नेता अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए हैं. समाज में जो सच्चे लोग हैं, वह बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. 2022 के चुनावों में बीजेपी का बोरिया बिस्तर सिमट जाएगा.