हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजेंद्र राणा सरकार पर हमलावर, सरकार को बताया जन समस्याओं की हकीकत से कोसों दूर

विधायक राजेंद्र राणा ने सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि सरकार जन समस्याओं की हकीकत से कोसों दूर है. हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम में करीब 3500 बसों के बेड़े में से मात्र 600 या 700 बसें ही चल रही हैं. यह बसें भी मुख्य कस्बों तक चल रही हैं. जबकि दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का कोई इंतजाम नहीं है. ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजना काफी महंगा सौदा साबित हो रहा है.

By

Published : Feb 6, 2021, 8:29 PM IST

RAJENDER RANA
विधायक राजेंद्र राणा

सुजानपुरःविधायक राजेंद्र राणा ने सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि सरकार जन समस्याओं की हकीकत से कोसों दूर है.आए दिन हवाई फैसले ले रही है. जिसके कारण आम लोगों का जनजीवन लगातार मुश्किलों से घिरता जा रहा है. राणा ने कहा कि अब सरकार ने स्कूल-कॉलेज खोलने का हवाई फैसला लिया है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि अभी तक प्रदेश में करीब 17 फीसदी पब्लिक ट्र्रांसपोर्ट ही चल रहा है. ऐसे में प्रदेश के अभिभावकों की समस्या अब यह है कि उनके बच्चे स्कूल कैसे पहुंचेंगे.

मात्र 600 से 700 बसें ही सुचारु

राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम में करीब 3500 बसों के बेड़े में से मात्र 600 या 700 बसें ही चल रही हैं. यह बसें भी मुख्य कस्बों तक चल रही हैं, जबकि दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का कोई इंतजाम नहीं है. ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजना काफी महंगा सौदा साबित हो रहा है. आखिर कितने दिन प्रदेश का आम आदमी बच्चों को स्कूल और कॉलेज टैक्सी से भेज सकता है.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट का माकूल प्रबंध करना जरूरी

राणा ने कहा कि स्कूल-कॉलेज खोलने से पहले सरकार को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का माकूल प्रबंध करना जरूरी था, जो कि सरकार ने नहीं किया और अब ऐसे में स्कूल खोलने का फैसला लेकर जनता के लिए एक और आफत खड़ी की है. उन्होंने कहा कि पथ परिवहन निगम के पास गाड़ियों के कलपुर्जे खरीदने का बजट तक नहीं है. अगर प्रदेश में पथ परिवहन की सभी गाड़ियों को चलाना हो तो उन गाड़ियों में तेल डालने तक का बजट तक नहीं है. ऐसे में जैसे-तैसे जुगाड़ करके पथ परिवहन निगम करीब 17 फीसदी बसों को ही चला पा रहा है.

लोगों के जीवन को जोखिम में डाल रही खराब बसें

मरम्मत के अभाव में खटारा बसें रोज रूटों पर दौड़ती हुई लोगों के जीवन को जोखिम में डाल रही हैं. उधर दूसरी तरफ अभी तक पथ परिवहन के चालकों और परिचालकों को जनवरी महीने का वेतन तक नहीं मिल पाया है. जिस कारण से पथ परिवहन निगम को सर्विस दे रहे हजारों चालकों व परिचालकों को रोजी-रोटी के लाले पड़े हैं. उन्हें अपने परिवार को चलाना मुश्किल होता जा रहा है, लेकिन सरकार ने बगैर किसी इंतजाम के स्कूल खोलने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया है. राणा ने कहा कि सवाल यह उठता है कि पब्लिक सेक्टर को दी जाने वाली सर्विस के प्रति सरकार का यह घोर उदासीन रवैया जनता से सत्ता का द्रोह है. जिसके लिए सरकार को जनता कतई माफ नहीं करेगी.

पढ़ें:कर्ज में डूबे हिमाचल को 15वें वित्तायोग की सलाह, पर्यटन से बदल सकती है देवभूमि की तकदीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details