हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुजानपुर में जल्द बनेगा अस्पताल का भवन व इमरजेंसी सेवा कक्ष: राजेंद्र राणा

विधायक राजेंद्र राणा ने सोमवार को विधानसभा में सुजानपुर के अस्पताल में आपातकालीन कक्ष स्थापित करने व मेडिसिन विशेषज्ञ के साथ बच्चों के डॉक्टर के पद भरने का प्रश्न रखा. जवाब में सरकार ने बताया कि सुजानपुर में अतिरिक्त भवन में स्थाई आपातकालीन कक्ष जल्द बनाया जाएगा. सुजानपुर अस्पताल के अतिरिक्त भवन के निर्माण हेतु भूमि चयनित है, जिसकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है.

राजेंद्र राणा, कांग्रेस विधायक
राजेंद्र राणा, कांग्रेस विधायक

By

Published : Sep 8, 2020, 7:15 AM IST

Updated : Sep 8, 2020, 8:48 AM IST

सुजानपुर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने सोमवार को विधानसभा में सुजानपुर के अस्पताल में आपातकालीन कक्ष स्थापित करने व मेडिसिन विशेषज्ञ के साथ बच्चों के डॉक्टर के पद भरने का प्रश्न रखा. साथ ही राजेंद्र राणा ने अस्पताल के भवन निर्माण हेतु पूछा कि सरकार इसको लेकर क्या कदम उठा रही है.

जवाब में सरकार ने बताया कि सुजानपुर में अतिरिक्त भवन में स्थाई आपातकालीन कक्ष जल्द बनाया जाएगा. सुजानपुर अस्पताल के अतिरिक्त भवन के निर्माण हेतु भूमि चयनित है, जिसकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है. उसके बाद इस भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा.

विधायक राजेंद्र राणा ने पूर्व सरकार द्वारा प्रस्तावित खेल विधेयक की स्थिति का ब्योरा भी मांगा. इसके अलावा शिमला जल निगम लिमिटेड के कर्मचारियों का ब्योरा भी लिया कि जल निगम में कितने कर्मचारी आउटसोर्स पर रखे हैं.

राजेंद्र राणा ने यह भी पूछा है कि आउटसोर्स पर रखे गए कर्मचारियों का अनुबंध किस कंपनी के साथ है और कंपनी को सालाना क्या भुगतान किया जा रहा है. इन सब सवालों के जवाब विधानसभा के पटल पर रखे गए.

Last Updated : Sep 8, 2020, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details