सुजानपुर: कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा की भेरड़ा ग्राम पंचायत के विनोद कुमार, राकेश कुमार, महिंद्र सिंह, विनोद राणा जैसे कई लोगों ने भाजपा को अलविदा कहते हुए कांग्रेस का दामन थामा है.
कांग्रेस में शामिल हुए लोगों ने बताया कि झूठ की राजनीति और जुमलाबाजी से क्षेत्र के विकास का भारी नुकसान हो रहा है. जिस कारण से अब यह लोग कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
लोगों ने कहा कि कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा की साफगोई के कारण अब सुजानपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी विचारधारा का स्वागत हो रहा है. इस अवसर पर सेवानिवृत्ति के बाद पहली बार विधायक राणा से मिले चंद्र कुमार का विधायक राणा ने भव्य स्वागत कर शुभकामनाएं दी.
बता दें कि भेरड़ा ग्राम पंचायत बीजेपी के मंडलाध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर की ग्राम पंचायत है. इस ग्राम पंचायत में बीजेपी का आधार लगातार खिसक रहा है. जिस कारण से लोग लगातार बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.
पढ़ें:विपक्ष के हमलों के बाद जयराम सरकार का फैसला, सीएम ने रद्द किए सभी कार्यक्रम