हमीरपुरः हिमाचल में 2 साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही जयराम सरकार पर सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने तंज कसा है. राजेंद्र राणा ने कहा कि सरकार बनते ही बीजेपी में आपसी मनमुटाव खत्म नहीं हो रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार कब अपनी अंर्तकलह से निपटेगी और कब विकास कार्य करवाएगी.
कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि 2 साल से इन्वेस्टर्स मीट के बहाने सरकार ने जनता व बेरोजगारों को धोखा देने व ठगने का काम किया है. इन्वेस्टर मीट का अब कोई शोर सुनाई नहीं दे रहा है. कितना निवेश हुआ है और कितने एमओयू साइन हुए, इस पर सरकार कुछ भी कहने की बजाए गुमसुम हो गई है. जनता के पैसे का दुरूपयोग इस इवेन्ट पर खर्च किया, लेकिन निवेश पर सरकार चुप हो गई है.