हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधायक नरेंद्र ठाकुर ने किया हमीरपुर खोखा मार्केट और टैक्सी यूनियन परिसर का दौरा - विधायक नरेंद्र खोखा मार्केट में

बस स्टैंड हमीरपुर के सामने स्थित खोखा मार्केट को शिफ्ट करने के मामले और टैक्सी यूनियन की मांगों को लेकर स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने मौके का दौरा किया. टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा.

Narendra Thakur visited Khokha Market
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने किया खोखा मार्केट का दौरा

By

Published : Mar 18, 2020, 4:28 PM IST

हमीरपुर: बस स्टैंड हमीरपुर के सामने स्थित खोखा मार्केट को शिफ्ट करने के मामले और टैक्सी यूनियन की मांगों को लेकर स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने मौके का दौरा किया. टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा. उन्हें बस स्टैंड के साथ उचित स्थान दिया जाएगा.

इसके साथ विधायक नरेंद्र ठाकुर ने नए शॉपिंग कांप्लेक्स में दुकानों के आवंटन में पहले आओ पहले पाओ की नीति के आरोपों को सिरे से नकार दिया है. विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि दोनों यूनियन के पदाधिकारी उनसे मिलने आए थे, जिसके बाद वह यहां पर दौरा करने आए हैं. उन्होंने कहा कि सभी के हितों को ध्यान में रखा जाएगा. उन्होंने सभी खोखा धारकों से सहयोग करने की अपील की है.

वीडियो

आपको बता दें कि लंबे समय से खोखा मार्केट को नए शॉपिंग कांप्लेक्स में शिफ्ट करने का विवाद लंबे समय से चल रहा है. इसके साथ ही टैक्सी यूनियन भी पार्किंग व्यवस्था को यहां पर बरकरार रखने की मांग उठा रही है, जिसके बाद अब विधायक नरेंद्र ठाकुर ने प्रशासन और यूनियन के बीच समन्वय बिठाने के लिए काम शुरू किए हैं. इसके तहत वह यहां पर दौरा करने के लिए पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें:कर्मचारियों को भी नहीं मिल रहे मास्क, मुंह पर रुमाल बांधकर लोगों को कर रहे जागरुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details