हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संत निरंकारी मंडल ने स्वास्थ्य विभाग को डोनेट किए स्टीमर और पल्स ऑक्सीमीटर, विधायक ने जताया आभार - social institutions

कोरोना महामारी की इस जंग में अब सरकार और प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर आगे आ रही हैं. संत निरंकारी मंडल ब्रांच हमीरपुर की तरफ से स्वास्थ्य विभाग को 50 स्टीमर और 5 पल्स ऑक्सीमीटर भेंट किए गए. जिस पर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने उनका आभार जताया है.

photo
फोटो

By

Published : May 6, 2021, 6:07 PM IST

हमीरपुर:कोरोना महामारी की इस जंग में अब सरकार और प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर आगे आ रही हैं. इसी कड़ी में वीरवार को संत निरंकारी मंडल ब्रांच हमीरपुर की तरफ से स्वास्थ्य विभाग को 50 स्टीमर और 5 पल्स ऑक्सीमीटर डोनेट किए गए हैं.

स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर की उपस्थिति में जोनल हॉस्पिटल हमीरपुर की ओर से डॉ विवेक शर्मा और कुलतार सिंह रंगड़ा ने यह राहत सामग्री प्राप्त की.

विडियो

कोरोना काल में बढ़-चढ़कर आगे आ रही सामाजिक संस्थाए

हमीरपुर सदर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि संत निरंकारी मंडल ब्रांच हमीरपुर की तरफ से कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए 50 स्टीमर और 5 पल्स ऑक्सीमीटर स्वास्थ्य विभाग को भेंट किए गए. उन्होंने बताया कि संस्था के द्वारा पहले भी सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लिया गया है. वहीं, कोरोना कॉल की शुरुआत से ही सफाई अभियान से भी जुड़े रहे हैं.

ये भी पढ़ें-जानिए हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू के दौरान क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा

संत निरंकारी मंडल का जताया आभार

विधायक नरेंद्र ठाकुर ने मानवीय आधार पर किए गए इस पुण्य कार्य के लिए संत निरंकारी मंडल ब्रांच हमीरपुर का आभार प्रकट किया. बता दें कि हाल ही में बीते एक सप्ताह पहले भी संस्था द्वारा पूरे हमीरपुर शहर को सेनिटाइज किया गया था.

ये भी पढ़ें-वैक्सीनेशन में आएगी तेजी, हिमाचल को मिली कोविशील्ड की 50 हजार डोज

ABOUT THE AUTHOR

...view details