हमीरपुरःपंचायती राज संस्थाओं में विजयी उम्मीदवारों को हमीरपुर बीजेपी ने सम्मानित किया है. सम्मान समारोह में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के पंचायतों और नगर परिषदों में विजयी उम्मीदवारों को सम्मानित किया गया. इसमें हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए.
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि आज पंचायती राज संस्थाओं में विजयी उम्मीदवारों को सम्मानित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. लोकतंत्र में पंचायती राज संस्थाएं मुख्य स्तम्भ हैं और लोकतंत्र की नींव इन पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा रखी जाती है. उन्होंने दावा किया हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में 90 प्रतिशत पंचायत प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी से चुनकर आए हैं.