भोरंज:उपमंडल भोरंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा दर्शन से निर्मित केंद्रीय स्टार्टअप नीति-2016 के अंतर्तग हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री र्स्टाटअप, इनोवेशन, नवीन अद्यौगिक स्कीम के तहत हमीरपुर में पायोनियर इंकुवेटर स्थापित किया गया है.
इसी स्टार्टअप स्कीम के तहत शोधकर्ता ऋषि शर्मा को एक प्रोजेक्ट आवंटित हुआ था, जिसके तहत कुम्हारो की आर्थिक आय को बढ़ाने के लिए मिट्टी के बर्तनों की मशीनों में नवीनी करण करना था. इसके लिए उन्होंने मिट्टी के बर्तनों को बनाने के लिए कम लागत वाली उत्तम मशीनों का अविष्कार किया, जिससे मिट्टी के बने बर्तनों के उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके साथ ही परंपरागत तरीके से मिट्टे के उत्पाद बनाने वाले कुम्हारों को एक जुट करके और उपयुक्त प्रशिक्षण प्रदान करके उनके कौशल एवं व्यवसाय को निखारा जाएगा.
विधायक नरेंद्र ठाकुर व कमलेश कुमारी ने मिट्टी के बर्तनों की मशीनों का किया उद्घाटन - Mukhyamantri Startup Scheme
हमीरपुर विधायक नरेंद्र ठाकुर व भोरंज विधायिका कमलेश कुमारी ने नई मिट्टी के बर्तनों वाली मशीनों का उदघाटन किया. इस कार्यक्रम का उदेश्य विश्वविद्यालय के नजदीकी गांवों के कुम्हारों को मशीनों की नवीनीकरण के बारे में जानकारी देना और उनको पुराने उत्पादों से हटकर आज के दौर के नवीनतम उत्पादों के बारे में जानकारी देना व उनको एक सप्ताह की ट्रेनिंग देना है.
इस नई मशीन की विशेषता यह है कि इस मशीन पर एक कुम्हार की बजाय तीन कुम्हार एक साथ काम कर सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान आए हुए कुम्हारों ने नई मशीनों पर अपनी कला का हुनर भी बताया और अपने बनाए गए उत्पादों को भी प्रस्तुत किया, जिसकी आए हुए लोगों ने सराहना की.
विधायक नरेंद्र ठाकुर और विधायक कमलेश कुमारी ने अपने-अपने व्याख्यान में मिट्टी के बर्तनों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि पुराने समय में खाना बनाने के लिए मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता था, जिससे शरीर स्वस्थ व बीमारियों से दूर रहता था. मिट्टी के बर्तनों में बनाए गए खाने की पौष्टिकता व स्वादिष्टता बनी रहती है, लेकिन आज के तकनीकि दौर में हम इनकी महत्वता को भूल गए हैं और बीमारियों को आमंत्रित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:'भगवान के घर' पर भी पड़ी लॉकडाउन की मार, मुश्किल से निकला खर्च