हमीरपुर:राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव के दौरान सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक चौगान मैदान में वेलकम होर्डिंग को फाड़ने के विवाद पर हमीरपुर से भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर ने टिप्पणी की है. उन्होंने विधायक राजेंद्र राणा के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष का काम चर्चा में रहने का है.
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि लगातार दो दिन से वहां होली उत्सव के लिए सुजानपुर जा रहे हैं. उन्होंने वहां पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के होर्डिंग नहीं देखे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के किसी कार्यकर्ता और विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ने ऐसा कोई कार्य नहीं किया है. अगर ऐसा हुआ है, तो इसकी निंदा करते हैं.
विधायक राजेंद्र राणा के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा हरगिज भी नहीं लगता कि ऐसा किसी कार्यकर्ताओं या विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ने किया है. महज चर्चा में बने रहने के लिए यह मामला उठाया जा रहा है.
आपको बता दें कि विधायक राजेंद्र राणा ने अपने समर्थकों के साथ सुजानपुर में विरोध प्रदर्शन किया था. यहां पर उनके वेलकम होर्डिंग को किसी ने फाड़ दिया था, जिसके विरोध में उन्होंने बाजार में रैली निकाली थी और समर्थकों ने सरकार और भाजपा के साथ ही प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की थी.
ये भी पढ़ें:हिमाचल ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन, बासुदेव शर्मा बने अध्यक्ष