हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पालमपुर में कांग्रेस की जीत पर बोले इंद्रदत लखनपाल, कहा- भाजपा की उल्टी गिनती शुरू - Hamirpur latest news

बड़सर में विधायक इंद्रदत लखनपाल ने नगर निगम पालमपुर में कांग्रेस पार्टी की एक तरफा जीत पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश में उल्टी गिनती शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि पालमपुर में कांग्रेस पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है इसके लिए वह पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को बधाई देते हैं.

MLA I D Lakhanpal
फोटो.

By

Published : Apr 9, 2021, 3:46 PM IST

बड़सर/हमीरपुरःनगर निगम पालमपुर में कांग्रेस पार्टी की एक तरफा जीत पर विधायक इंद्रदत लखनपाल ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश में उल्टी गिनती शुरू हो गई है. नगर निगम चुनावों में सोलन और पालमपुर में पार्टी की जीत पर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. साथ ही पार्टी अध्यक्ष कुलदीप राठौर व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का भी आभार व्यक्त किया है.

सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए बधाई का पात्र

विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए बधाई का पात्र हैं. उन्होंने कहा कि पालमपुर में कांग्रेस पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है इसके लिए वह पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को बधाई देते हैं.

वीडियो.

बता दें कि इस बार नगर निगम के चुनाव पार्टी सिंबल पर करवाए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने इन चुनावों में जीत का बड़ा दावा किया था, लेकिन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को सोलन-पालमपुर में हार मिली. इसके साथ ही धर्मशाला में भी बीजेपी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. बीजेपी मंडी में ही शानदार प्रदर्शन कर पाई है.

ये भी पढ़ेंः-कसौली सेक्स रैकेट: पुलिस रिमांड पर भेजे गए 8 आरोपी, बयान दर्ज कर परिजनों को सौंपी गईं 9 लड़कियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details