भोरंज/हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन के अंदर और बाहर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया. इस पर भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. कमलेश कुमारी ने इसे अलोकतांत्रिक करार देते हुए इस घटना को इतिहास में काला दिवस बताया है. कमलेश कुमारी ने कहा कि कांग्रेस की राज्यपाल के साथ की गई बदसलूकी निंदनीय है.
ये भी पढ़ेंःकांग्रेस पर भड़के सीएम जयराम
कांग्रेस ने गरिमा को किया तार-तार
विधायक कमलेश कुमारी ने कहा कि जब से हिमाचल प्रदेश विधानसभा अस्तित्व में आई है, तब से आज तक राज्यपाल के गरिमापूर्ण पद की सदस्यों ने मर्यादा रखी है, लेकिन कांग्रेस ने उसे तार-तार कर दिया. उन्होंने कहा कि सदन में कांग्रेसी विधायकों ने राज्यपाल की गरिमा का ख्याल नहीं रखा और सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की.
विधायकों के निलंबन का स्वागत
भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने कहा कि इस कृत्य से हिमाचल ही नहीं बल्कि पूरा भारत शर्मिंदा हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस न सिर्फ राज्यपाल के साथ बल्कि संविधान को भी ठेस पहुंचाई है. कमलेश कुमारी ने कांग्रेस विधायकों के निलंबन का स्वागत किया है.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ अभद्र व्यवहार से तार-तार हुए देवभूमि के संस्कार