भोरंज: उपमंडल भोरंज के बाल विकास परियोजना अधिकारी के सौजन्य से वृत भोरंज में स्थानीय खाद्य व्यजनों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसकी अध्यक्षता भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने की.
इस मौके पर बेटियों को एफडी बांटी गई. भोरंज बाल विकास परियोजना अधिकारी जीत राम चौधरी ने प्रदर्शनी के दौरान उपस्थित लोगों को पोषण के महत्व की जानकारी दी. इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र सुंगरवाड, दियालडी, खतरवाड़, टिक्करी मिन्हासा, बस्सी, लदेड़ा, बैलग के लोगों ने भाग लिया.
लोगों को बताया गया कि खान-पान की आदत सही न रखने से कुपोषण, एनीमिया जैसे रोग होते हैं. पुराने जमाने में हमारे भोजन का मुख्य हिस्सा खमीर युक्त रोटी थी जोकि आजकल कोई नहीं बनाता. ये रोटी गेंहू के आटे को खमीरीकृत करके बनाई जाती थी, जिसके कारण ये अधिक पौष्टिक होती थी और इसे पचाना भी आसान होता था.