हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखन पाल ने प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा देश में व्यापक माहौल पर बीजेपी की जमकर आलोचना की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश में लोग बीजेपी सरकार की नीतियों से तंग आ चुके हैं.

Indra Dutt Lakhanpal  pc
इंद्र दत्त लखन पाल पीसी

By

Published : Sep 30, 2020, 6:16 PM IST

बड़सर/हमीरपुर: बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा देश में व्यापक माहौल पर बीजेपी की जमकर आलोचना की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश में लोग बीजेपी सरकार की नीतियों से तंग आ चुके हैं.

इस दौरान विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कृषि कानून की भी जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि कृषि बिल के विरोध में 2 अक्टूबर को ब्लॉक कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी. इस मौके पर हिमाचल सरकार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा, लेकिन सरकार उसका हल नहीं करवा पा रही है. अस्पतालों में दाखिल मरीजों का सही उपचार नहीं हो पा रहा है.

विधायक इंद्र दत्त ने कहा कि बड़सर में मिनी सचिवालय और बस स्टैंड बनाए जाने का मुद्दा उन्होंने विधानसभा में उठाया, लेकिन अभी तक इस पर सरकार द्वारा कोई सकारात्मक जवाब उपलब्ध नहीं करवाया गया है.

इसके अलावा विधायक ने प्रदेश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार के मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में घोटाला हुआ तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का त्याग पत्र लेकर ध्यान बांटने की कोशिश की गई, जबकि स्वास्थ्य विभाग के घोटाले के कारण मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को त्यागपत्र देना चाहिए था. विधायक ने पंचायतों में स्वीकृत धन को खर्च न किए जाने पर चिंता प्रकट की. उन्होंने इसके लिए सरकार की कमियों को दोषी ठहराया.

ब्लॉक कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित

वहीं, बड़सर में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केवल धीमान ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी का गठन किया, जिसमें उप प्रधान 37, महासचिव 44, सचिव 68 , कार्यकारिणी सदस्य 50 बनाएं.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर: सुंगरवाड आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details