हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में हुई त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाने में नाकाम रहे नड्डा और अनुराग: विधायक इंद्रदत्त लखनपाल - हिमाचल प्रदेश न्यूज

बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर निशाना साधा है. विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश में बारिश से आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाने में असफल रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर... (MLA Inder Dutt Lakhanpal News).

MLA Inder Dutt Lakhanpal News
बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल

By

Published : Jul 18, 2023, 4:51 PM IST

बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल

हमीरपुर: बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने हमीरपुर में एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर जमकर निशाना साधा है. विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बारिश से आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाने में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पूरी तरह से असफल रहे हैं.

विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा हिमाचल में बारिश से आई आपदा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का आग्रह किया था, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई ठोस कदम केंद्र सरकार द्वारा नहीं उठाए गए हैं. विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक स्थिति और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि बिना देरी किए इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें, ताकि हिमाचल में दोबारा से विकास किया जा सके.

'केंद्र सरकार का रवैया हिमाचल के प्रति सही नहीं':विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रास नहीं आ रहा है. जिसके चलते केंद्र सरकार की ओर से जो हिमाचल प्रदेश को जो आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए उस तरह से सहायता नहीं मिल रही है. केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश पर तय सीमा से अधिक लोन लेने पर भी पाबंधी लगा दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार आर्थिक पैकेज की घोषणा करे, ताकि हिमाचल प्रदेश में विकास करवाया जा सके. केंद्र सरकार का हिमाचल के प्रति जो रवैया है वह ठीक नहीं है

'आपदा राहत कोष में दान दें लोग': विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश में राहत आपदा कोष शुरू किया है. जिसके चलते उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस राहत कोष में अपनी इच्छा अनुसार दान करें, ताकि बारिश से हुई आपदा के कारण फिर से विकास स्थापित किया जा सके.

ये भी पढ़ें-Bengaluru Opposition Meeting : विपक्षी एकता पर मंथन 2024, महागठबंधन का नाम 'इंडिया'

ABOUT THE AUTHOR

...view details