हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित के शव को किसी ने नहीं लगाया हाथ, बड़सर विधायक ने शमशानघाट पहुंचाकर खुद करवाया अंतिम संस्कार - Death from corona infection

हमीरपुर के बिझड़ी में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शव को उठाने के लिए कोई आगे नहीं आया. जब इसकी सूचना बड़सर विधायक लखनपाल को मिली तो वह तुरंत मृतक के घर पहुंच गए. विधायक ने न केवल पार्थिव देह को शमशानघाट पहुंचाया, बल्कि शमशानघाट में अंतिम संस्कार भी खुद करवाया.

Photo
फोटो

By

Published : May 14, 2021, 4:06 PM IST

हमीरपुर:बिझड़ी में एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई थी. मृतक के परिवार से कोई भी उनके अंतिम संस्कार के लिए आगे नहीं आया. जब यह जानकारी बड़सर विधायक लखनपाल को मिली तो वह तुरंत मृतक के घर पहुंचे और पार्थिव देह को शमशान घाट पहुंचाया. इतना ही नहीं विधायक ने पार्थिव देह का अंतिम संस्कार भी खुद करवाया.

कोरोना संक्रमित के शव को उठाने नहीं पहुंचा परिवार

बड़सर के विधायक लखनपाल को मोबाइल पर सूचना मिली की भकरेड़ी पंचायत में किसी परिवार के एक सदस्य की कोरोना से मौत हो गई है. साथ ही यह भी पता चला कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शव को उठाने के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा. ऐसे में विधायक खुद शव उठवाने के लिए पहुंच गए. इस दौरान विधायक के बेटे और उनके निजी सहायक भी उनके साथ थे.

वीडियो.

बड़सर विधायक लखनपाल ने करवाया अंतिम संस्कार

दरअसल जब मृतक के के शरीर को उठाने के लिए कोई आगे नहीं आया तो मृतक के बेटे ने इसकी सूचना विधायक के निजी सहायक को दी. निजी सहायक ने यह सूचना विधायक के बेटे रिशु लखनपाल को दी. रिशु ने यह जानकारी अपने पिता विधायक लखनपाल को दे दी. सूचना मिलते ही सभी पीपीई किट पहनकर मौके पर पहुंचे और शव को शमशान घाट पहुंचाया और अंतिम संस्कार भी करवाया.

ये भी पढ़ें:मानवता शर्मसार! मां के शव को कंधे पर उठाकर अकेला श्मशानघाट पहुंचा बेटा, विक्रमादित्य ने बताया शर्मनाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details