हमीरपुर: जिला हमीरपुर के उपमंडल सुजानपुर मुख्यालय में स्थित सरकारी स्कूल के लापता छात्र को पुलिस ने बरामद कर लिया है. बच्चे को परिजनों को सौंप दिया गया है. बता दें कि 12 अगस्त को बच्चा घर से गायब हो गया था. इसकी शिकायत परिजनों ने सुजानपुर थाना पुलिस को दी थी.
मामला उपमंडल सुजानपुर की पंचायत टीहरा का है. जहां साहिल 12 अगस्त को घर से गायब हो गया था. परिजनों ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उनका परिवार कांगड़ा गया हुआ था और उनका बेटा घर पर ही था. लेकिन जब वह वापस आए तो उनका बेटा घर पर नहीं था. जब रिश्तेदारों से पूछताछ पर भी कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत थाना सुजानपुर में दर्ज करवाई.