भोरंज: उप मंडल भोरंज के चंदरूही बाजार में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम बाजार में दुकानदारों के कोरोना सैंपल लेने आई थी. दुकानदारों ने सैंपल न देकर बदतमीजी की और बैरंग लौटा दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खंड चिकित्साधिकारी भोरंज से इस मामले की शिकायत की है.
दुकानदारों पर बदसलूकी करने का आरोप
भोरंज खंड चिकित्साधिकारी डॉ. ललित कालिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को कोरोना संक्रमण के सैंपल लेने के लिए चंदरूही बाजार में गई थी. इस दौरान दुकानदारों ने सैंपल देने पर साफ मना कर दिया और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बदतमीजी की है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कोई भी पुलिस कर्मचारी नहीं था. इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली है. इस कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम बिना सैंपल लिए चंदरूही बाजार से बैरंग लौट गई और बाद में अमरोह पंचायत के कांगू का मोड़ में दुकानदारों के सैंपल लिए.