हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बड़सर में रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है. यहां एक लड़की ने अपने मामा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल बड़सर के बिझड़ी क्षेत्र के एक शख्स पर उसकी नाबालिग भांजी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता ऊना की रहने वाली है. पीड़िता कुछ दिन पहले अपने ननिहाल आई हुई थी. इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया.