हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़सर में मामा ने नाबालिग भांजी को बनाया हवस का शिकार, जांच में जुटी पुलिस - माम ने किया दुष्कर्म

जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल में नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने मामा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्जकर पुलिस जांच में जुट गई है.

बड़सर पुलिस थाना

By

Published : Aug 28, 2019, 3:23 PM IST

Updated : Aug 28, 2019, 3:29 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बड़सर में रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है. यहां एक लड़की ने अपने मामा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल बड़सर के बिझड़ी क्षेत्र के एक शख्स पर उसकी नाबालिग भांजी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता ऊना की रहने वाली है. पीड़िता कुछ दिन पहले अपने ननिहाल आई हुई थी. इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया.

मामले का खुलासा तब हुआ जब स्कूल में पीड़िता की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया. वहीं जांच के दौरान पता चला की पीड़िता गर्भवती है. इसके बाद नाबालिग पीड़िता ने परिजनों को सच्चाई बताई.

ऊना पुलिस ने मामला बड़सर पुलिस को सौंपा है क्योंकि ये घटना जिला हमीरपुर की है. डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर ने कहा कि पीड़ित नाबालिग का मेडिकल करवाया गया है. मामला दर्जकर छानबीन की जा रही है.

Last Updated : Aug 28, 2019, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details