हमीरपुर: भोरंज में एक ग्याहरवीं की छात्रा ने जहरीला पदार्थ निगल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पिछले दिनों भोरंज क्षेत्र में आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. करीब एक दर्जन से अधिक लोग आत्महत्या कर चुके हैं.
भोरंज में नाबालिग लड़की ने निगला जहर, अस्पताल में मौत - hamirpur news
बुधवार देर शाम 15 साल की लड़की ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया. जब परिजनों ने युवती की खराब हालत देखी तो उसे वह इलाज के लिए भोरंज अस्पताल ले गए जंहा प्राथमिक उपचार के बाद युवती को जिला अस्पताल हमीरपुर भेज दिया गया. हमीरपुर स्थित जिला अस्पताल में युवती की देर रात मौत हो गई.
बुधवार देर शाम 15 साल की लड़की ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया. जब परिजनों ने युवती की खराब हालत देखी तो उसे वह इलाज के लिए भोरंज अस्पताल ले गए जंहा प्राथमिक उपचार के बाद युवती को जिला अस्पताल हमीरपुर भेज दिया गया. हमीरपुर स्थित जिला अस्पताल में युवती की देर रात मौत हो गई.
पुलिस बे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इस बारे में भोरंज एसएचओ सीआर चौधरी ने बताया कि युवती की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.