बड़सर/हमीरपुर: हिमाचल सरकार में कृषि मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री वीरेंदर कंवर का बड़सर विधानसभा के भोटा में पहुंचे. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने कार्यकर्ताओं संग जोरदार स्वागत किया.
भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से हिमाचल सरकार में एक और मंत्रालय की कमान मिलना गर्व की बात है. उनकी पिछली परफॉर्मेंस की तर्ज पर भी आज उन्हें कृषि विभाग का अतिरिक्त कार्यभार मिला है. संसदीय क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में नए रक्त का संचार हुआ है.