हमीरपुर:जल शक्ति महेंद्र सिंह ठाकुर (jal shakti minister mahender singh thakur) के बयान पर बवाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच प्रदेश के पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर (Panchayati Raj Minister Virender Kanwar) ने महेंद्र सिंह के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने अध्यापक वर्ग पर तंज कसा था. जल शक्ति मंत्री का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि मंत्री महेंद्र सिंह ने उस मंशा से यह बयान दिया नहीं दिया है.
नेरी शोध संस्थान में विकास कार्यों को लेकर चर्चा
कैबिनेट मंत्री सोमवार को नेरी शोध संस्थान में दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने संस्थान के अधिकारियों के साथ बातचीत की और संस्थान में विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई. इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पंचायतों में जरूरत के अनुसार पंचायत प्रतिनिधियों ने वित्त आयोग के पैसे से कोरोना से बचाव के लिए खर्च किया है.
दरअसल उनसे सवाल किया गया था कि कई पंचायतों में यह बजट नहीं पहुंचा है जो कि सरकार की तरफ से कोरोना की दूसरी लहर के वक्त घोषित किया गया था. जिस पर मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों ने जरूरत के अनुसार वित्त आयोग से पैसा खर्च किया है और जिन पंचायतों में जरूरत है वह पंचायत प्रतिनिधि इसे खर्च कर सकते हैं.