हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजस्व विभाग की शिकायतों की हमीरपुर जनमंच में रही भरमार, शिक्षा मंत्री ने जिला प्रशासन को दिए जांच के निर्देश - हमीरपुर न्यूज

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में हमीरपुर के भोरंज में जनमंच का आयोजन किया गया. आयोजित जनमच 111 शिकायतों में से 15 का मौके पर ही निपटारा किया और बाकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित विभागों को आदेश भी जारी किए.

minister suresh bhardwaj led janmanch in hamirpur
राजस्व विभाग की शिकायतों की हमीरपुर जनमंच में रही भरमार

By

Published : Jan 5, 2020, 6:19 PM IST

हमीरपुरः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज में रविवार को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में जनमंच का आयोजन किया गया. भोरंज में आयोजित जनमंच में अधिकतर जमीनी विवाद के मामले देखने को मिले.

अधिकतर मामलों में संबंधित तहसीलदार और राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारी सवालों का उचित जवाब नहीं दे पाए. जिस कारण अब भोरंज विधानसभा क्षेत्र में राजस्व से जुड़े मामलों पर जांच बिठा दी गई है. जनमंच की अध्यक्षता कर रहे शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जिला राजस्व अधिकारी और एडीसी हमीरपुर को इन मामलों की जांच करने के आदेश जारी किए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

रविवार को आयोजित जनमंच की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने 111 शिकायतों में से 15 का मौके पर ही निपटारा किया और बाकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित विभागों को आदेश भी जारी किए. जिनका निपटारा करने के लिए जिला राजस्व अधिकारी की स्पेशल ड्यूटी इस क्षेत्र में लगाने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः रहस्य: हादसों से बचाते हैं 'नंबर प्लेट वाले देवता'!

इसके अलावा राजस्व से जुड़ी अन्य मामलों की जांच के लिए एडीसी हमीरपुर को जांच के आदेश भी दिए गए हैं वहीं, डीसी हमीरपुर भी अपने स्तर पर कुछ मामलों की जांच करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details