हमीरपुरः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज में रविवार को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में जनमंच का आयोजन किया गया. भोरंज में आयोजित जनमंच में अधिकतर जमीनी विवाद के मामले देखने को मिले.
अधिकतर मामलों में संबंधित तहसीलदार और राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारी सवालों का उचित जवाब नहीं दे पाए. जिस कारण अब भोरंज विधानसभा क्षेत्र में राजस्व से जुड़े मामलों पर जांच बिठा दी गई है. जनमंच की अध्यक्षता कर रहे शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जिला राजस्व अधिकारी और एडीसी हमीरपुर को इन मामलों की जांच करने के आदेश जारी किए हैं.