हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धूमल दरबार में जयराम के नए 'वजीरों' की हाजिरी, पठानिया के बाद गर्ग ने भी लिया आशीर्वाद

समीरपुर में खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री राजेंद्र गर्ग ने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की. इसके पहले वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया मिलने पहुंचे थे और आशीर्वाद लिया था. यहां कुछ दिनों से विधायकों का आना-जाना भी लगा हुआ. माना जा रहा है कि मिशन 2020 को लेकर काम किया जा रहा है.

Garg met former CM dhumal
धूमल से मुलाकात

By

Published : Aug 4, 2020, 10:55 PM IST

Updated : Aug 5, 2020, 8:45 PM IST

हमीरपुर:पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मुलाकात की. इसके पहले वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया मिलने पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मंत्री राजेंद्र गर्ग ने धूमल से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया और उन्हें शॉल और टोपी पहनाई. प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में नई नियुक्तियों के बाद से पूर्व में प्रदेश की सत्ता का केंद्र रहे समीरपुर में फिर से चहल-पहल बढ़ गई.

नए मंत्रियों के अलावा कई विधायक और पूर्व विधायकों का भी यहां आना-जाना शुरू हो गया है. धूमल से मुलाकात की कई कारण बताए जा रहे हैं. मिशन-2022 भी इसमें शामिल है. दो बार प्रदेश का नेतृत्व करने वाले प्रेम कुमार धूमल की संगठन और कार्यकर्ताओं के बीच मजबूत पकड़ रही है.

प्रदेश में भाजपा सरकार ढाई साल पूरे कर चुकी और मिशन 2022 के चुनावों के मद्देनजर काम करना शुरू कर दिया है. इससे पूर्व समीरपुर में नेताओं का इतना जमावड़ा नहीं देखा गया, जितना अब देखने को मिल रहा. इन सियासी मुलाकातों के आने वाले समय में क्या मायने होंगे, यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

ये भी पढ़ें :370 साल पुराना है अयोध्या और कुल्लू का रिश्ता, मंदिर निर्माण के लिए दिया जाएगा शगुन

Last Updated : Aug 5, 2020, 8:45 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details