हमीरपुर:पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने विपक्ष के नेताओं के आरोपों पर पलटवार किया है. विपक्ष की तरफ से प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाने के आरोप लगाए जा रहे थे. कांग्रेसी नेताओं द्वारा यह बयान दिए जा रहे थे कि प्रदेश सरकार दूसरों को तो नसीहत दे रही है लेकिन खुद नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रही है.
जिस पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए. कांग्रेस पार्टी खुद नियमों की धज्जियां उड़ा रही है. हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने यह बयान दिया है.
पंचायती राज्य मंत्री ने कहा
पंचायती राज्य मंत्री वीरेंद्र कंवर ने स्पष्ट कहा कि प्रदेश सरकार नियमों का पालन कर रही है. हिमाचल दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में पार्टी ने बेहतर तरीके से नियमों का पालन किया गया है.
नगर निगम चुनाव में जमकर उड़ाई धज्जियां