हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिझड़ी में मिनी सचिवालय बनाने को लेकर कदमताल शुरू, भवन निर्माण के लिए तलाशी जा रही जमीन - मिनी सचिवालय न्यूज

बिझड़ी के पास मंडी चौक पर शामलात भूमि देखी जा रही है, जहां मिनी सचिवालय बनने की संभावना हो सकती है. जमीन से संबंधित फाइल को तैयार करके उपायुक्त हमीरपुर को भेजा जाना है. स्वीकृति मिलने के बाद ही पता चल पाएगा की बिझड़ी में मिनी सचिवालय कहां बनेगा.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

By

Published : Sep 25, 2020, 8:25 AM IST

बड़सर: तहसीलदार बिझड़ी कृष्ण कुमार ठाकुर व भू राजस्व विभाग की टीम की अगुवाई में व्यापार मंडल प्रधान रंजीत उर्फ बब्बी व संजीव कुमार ने बिझड़ी के आसपास लगती शामलात भूमि को तलाशा.

जानकारी के मुताबिक बिझड़ी के पास मंडी चौक पर शामलात भूमि देखी जा रही है, जहां मिनी सचिवालय बनने की संभावना हो सकती है. जमीन से संबंधित फाइल को तैयार करके उपायुक्त हमीरपुर को भेजा जाना है. स्वीकृति मिलने के बाद ही पता चल पाएगा की बिझड़ी में मिनी सचिवालय कहां बनेगा.

बता दें कि मिनी सचिवालय बनने से एक ही छत के नीचे लोगों को सभी सुविधाएं मिल सकेंगी. आगामी समय में एसडीएम ऑफिस, ब्लॉक कार्यालय, राजस्व कार्यालय की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकती हैं. पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर जिनका बिझड़ी क्षेत्र से काफी अरसे तक संबंध रहा है. उनसे एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व में मिला था और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया था.

प्रतिनिधिमंडल को कहा था कि अगर बिझड़ी में मिनी सचिवालय व टैक्सी स्टैंड के लिए जमीन मिलती है तो वह इसके लिए प्रयास करेंगे. ऐसे में संभावनाएं हैं कि आगामी समय में अगर जल्दी ही राजस्व विभाग जमीन के डॉक्यूमेंट तैयार करके उच्च अधिकारियों को भेजता है और वहां से अप्रूवल मिल जाती है तो जल्द ही बिझड़ी में मिनी सचिवालय का शिलान्यास भी हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details