हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूर ने देसी जुगाड़ से बनाया Wi-Fi ब्लूटूथ डिवाइस, लागत मात्र 150 रुपये

जिला हमीरपुर में देसी जुगाड़ से एक प्रवासी युवक ने वाई-फाई ब्लूटूथ डिवाइस बनाया है. उमेश दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए उत्तर प्रदेश से हिमाचल आया था. उमेश मजदूरी के साथ-साथ 12वीं में कॉमर्स की पढ़ाई भी कर रहा है. पेट पालने के लिए वह दिन भर मेहनत करता है.

photo
फोटो

By

Published : Jun 17, 2021, 12:31 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 3:21 PM IST

हमीरपुर:जुगाड़ तकनीक में भारतीय माहिर होते हैं. हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में देसी जुगाड़ से एक प्रवासी युवक वाई-फाई ब्लूटूथ डिवाइस बनाया है. प्रवासी युवक पेशे से दिहाड़ी मजदूरी करता है. युवक उमेश कुमार ने डेढ़ सौ रुपये की लागत से एक दिन में ही वाई-फाई ब्लूटूथ डिवाइस तैयार की है.

बाजार में 500 से 1000 रुपये कीमत

उमेश दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए उत्तर प्रदेश से हिमाचल आया था. पेट पालने के लिए वह दिन भर मेहनत मजदूरी करता है. बाजार में इस डिवाइस की कीमत पांच सौ से हजार रुपये है. उमेश मजदूरी के साथ-साथ 12 वीं में कॉमर्स की पढ़ाई भी कर रहा है. पेट पालने के लिए वह दिन भर मेहनत करता है.

उत्तर प्रदेश के रहने वाले युवक उमेश कुमार ने बताया कि बचपन से ही इलेक्ट्रॉनिक चीजें बनाने का शौक रहा है. उमेश ने बताया कि इससे पहले वह माइक ईयर फोन भी तैयार कर चुके हैं. उमेश ने कहा कि बाजार में महंगे दामों पर बिक रहे वाई-फाई डिवाइस नहीं खरीद पा रहे थे. ऐसे में उन्होंने खुद सामान जुटाया और युवक वाई-फाई ब्लूटूथ डिवाइस बना डाला, जिसे किसी भी मोबाइल फोन से कनेक्ट किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में आज हो सकती है भारी बारिश, अलर्ट जारी

Last Updated : Jun 17, 2021, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details