हमीरपुर: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में पुलिस थानों में प्रवासी मजदूरों के पंजीकरण के कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. हमीरपुर पुलिस की तरफ से इस विषय पर सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में इस कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि हमीरपुर जिले में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए हमीरपुर पुलिस ने कमर कस ली है.
अक्सर देखा जाता है कि प्रवासी मजदूर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. अपराध की इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस पहले से ही एहतियात बरत रही है. जिसके चलते हमीरपुर पुलिस अब प्रवासी मजदूरों से पंजीकरण करवाने की अपील कर रही है. पुलिस ने प्रवासी मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि अपने नजदीकी पुलिस थाने में जाकर अपना पंजीकरण करवाएं. पुलिस की तरफ से स्पष्ट हिदायत दी गई है कि जो प्रवासी मजदूर अपना पंजीकरण नहीं करवाएगा, उसके खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इस संदर्भ में हमीरपुर पुलिस द्वारा हमीरपुर जिले के पांचों थाना प्रभारियों के साथ बैठक भी की गई है, ताकि हमीरपुर जिले के पांचों उपमंडलों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण करवाया जा सके.