हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में प्रवासी मजदूरों ने जरूरतमंदों को फ्री में बांटी 20 हजार रुपये की सब्जी, पेश की मिसाल - Hamirpur latest news

शुक्रवार को जिला मुख्यालय हमीरपुर बाजार में प्रवासी मजदूरों ने जरूरतमंद लोगों को फ्री में सब्जी बांट कर मिसाल पेश की है. प्रवासी मजदूर धर्मेंद्र का कहना है कि सब्जी के 400 से अधिक पैकेट बांटे हैं और लगभग 20,000 रुपये की सब्जी जरूरतमंद लोगों को बांटी गई है.

migrant-laborers-distributed-vegetables-to-the-needy-people-for-free-in-hamirpur
migrant-laborers-distributed-vegetables-to-the-needy-people-for-free-in-hamirpur

By

Published : Jun 4, 2021, 5:23 PM IST

हमीरपुरःएक तरफ जहां इस कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों का बड़ी संख्या में पलायन देखने को मिला. वहीं, कुछ प्रवासी मजदूर लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं. शुक्रवार को जिला मुख्यालय हमीरपुर बाजार में प्रवासी मजदूरों ने जरूरतमंद लोगों को फ्री में सब्जी बांट कर मिसाल पेश की है.

जरूरतमंदों को बांटी गई सब्जी

प्रवासी मजदूर धर्मेंद्र ने बताया कि सब्जी के 400 से अधिक पैकेट बांटे हैं और लगभग 20,000 रुपये की सब्जी जरूरतमंद लोगों को बांटी गई है. आने वाले दिनों में भी लोगों की जरूरत के हिसाब से सब्जी का वितरण किया जाएगा. इससे पहले भी वह जरूरतमंद लोगों की सहायता कर चुके हैं.

वीडियो.

प्रवासी मजदूरों ने पहले की सब्जियों के अलग-अलग पैकेट बनाकर रखे थे, जिस में तरह-तरह की सब्जियां पहले से ही डाली गई थी.जो भी जरूरतमंद व्यक्ति वहां पहुंचा उसे सब्जी का एक-एक पैकेट वितरित किया गया. वहीं, कोरोना के इस दौर में कई संस्थाएं एवं कई समाजसेवी इस तरह के कार्य के लिए आगे आ रहे हैं परंतु प्रवासी मजदूरों की ओर से जरूरतमंद लोगों की इस तरह की सहायता करना अपने आप में एक मिसाल है.

ये भी पढ़ें:HPPSC ऑनलाइन करेगा डॉक्यूमेंट्र वेरिफिकेशन, प्रवक्ता न्यू की भर्ती से नियम होगा लागू

ABOUT THE AUTHOR

...view details