हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर कॉलेज में शाम तक जारी होगी मेरिट लिस्ट, सर्टिफिकेट जांच करवाने छात्रों को आना होगा महाविद्यालय - Government College Hamirpur

हमीरपुर राजकीय हाविद्यालय में विभिन्न स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की पहली मेरिट लिस्ट शुक्रवार शाम को वेबसाइट पर जारी की जाएगी.मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद दस्तावेजों की जांच के लिए विद्यार्थियों को 20-20 के ग्रुप में बुलाया जाएगा, ताकि कॉलेज में भीड़ एकत्रित नहीं हो.

Merit list will be released on Friday evening in Hamirpur College
हमीरपुर कॉलेज

By

Published : Aug 21, 2020, 3:35 PM IST

हमीरपुर:राजकीय महाविद्यालय में विभिन्न स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की पहली मेरिट लिस्ट शुक्रवार शाम को वेबसाइट पर जारी की जाएगी. राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को प्रबंधन की बैठक का आयोजन किया गया.

इस बैठक में प्रवेश प्रक्रिया का आगामी शेड्यूल तय किया गया. बैठक में यह तय किया गया कि मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद दस्तावेजों की जांच के लिए विद्यार्थियों को 20-20 के ग्रुप में बुलाया जाएगा, ताकि कॉलेज में भीड़ एकत्रित नहीं हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.

वीडियो

राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य अंजू बत्ता सहगल ने बताया शुक्रवार शाम को मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर यह मेरिट लिस्ट जारी होगी इसके बाद एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें यह तय हुआ है कि दस्तावेजों की जांच के लिए विद्यार्थियों को कम संख्या में ग्रुपों में बुलाया जाएगा.

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अधिकतर कार्य कॉलेज में ऑनलाइन ही निपटाए जा रहे हैं. अब मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद दस्तावेजों की जांच में भी यह सावधानी बरती जा रही है, हालांकि इसके बाद विद्यार्थियों को फीस इत्यादि ऑनलाइन ही जमा करानी होगी.

ये भी पढ़ें :3 पंचायतों के 4 वॉर्डों और हमीरपुर शहर के एक वॉर्ड को बनाया गया कंटेनमेंट जोन

ये भी पढ़ें:कुल्लू की संध्या को अमेरिकी में मिला साढ़े 42 लाख का पैकेज, करेंगी वर्क फ्रॉम होम

ABOUT THE AUTHOR

...view details