हमीरपुर:राजकीय महाविद्यालय में विभिन्न स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की पहली मेरिट लिस्ट शुक्रवार शाम को वेबसाइट पर जारी की जाएगी. राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को प्रबंधन की बैठक का आयोजन किया गया.
इस बैठक में प्रवेश प्रक्रिया का आगामी शेड्यूल तय किया गया. बैठक में यह तय किया गया कि मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद दस्तावेजों की जांच के लिए विद्यार्थियों को 20-20 के ग्रुप में बुलाया जाएगा, ताकि कॉलेज में भीड़ एकत्रित नहीं हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.
राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य अंजू बत्ता सहगल ने बताया शुक्रवार शाम को मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर यह मेरिट लिस्ट जारी होगी इसके बाद एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें यह तय हुआ है कि दस्तावेजों की जांच के लिए विद्यार्थियों को कम संख्या में ग्रुपों में बुलाया जाएगा.