हमीरपुर: पुलिस थाना सुजानपुर के तहत चमियाणा ग्राम पंचायत की एक महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से परेशान थी. इस कारण महिला ने जहरीला पदार्थ निगल लिया. वहीं पुलिस मामला दर्जकर छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार मीनाक्षी देवी (30) पत्नी सुरेश कुमार ने जहरीले पदार्थ निगल लिया. महिला का पति पटलांदर में दुकान करता है. मीनाक्षी ने अपने पति को फोन पर उसकी तबीयत खराब होने की सूचना दी. उस समय महिला घर पर अकेली थी. पति के घर पहुंचने पर महिला को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए हमीरपुर रेफर कर दिया. हालत में सुधार न होते देख उसे मेडिकल कॉलेज टांडा के लिए भेज दिया गया, जहां रात को उसने दम तोड़ दिया.