हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19: संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सदस्यों ने जरूरतमंदों को वितरित किए मास्क और राशन

हमीरपुर में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के बैनर तले निरंकारी मिशन के वालंटियर्स की ओर से जरूरतमंदों की सहायता की जा रही है. हमीरपुर विधायक नरेंद्र ठाकुर भी संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के साथ मिलकर जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं. फाउंडेशन की ओर से पीएम केयर खाते में 5 करोड़ की धनराशि भी जमा करवाई गई है.

Sant Nirankari Charitable Foundation
डीसी हमीरपुर को सौंपी राशि.

By

Published : May 20, 2020, 5:57 PM IST

हमीरपुर:देश में कोरोना वायरस के चलते केंद्र और राज्य सरकार लोगों तक सुविधा पहुंचाने की हर संभव कोशिश कर रही हैं. सरकार के साथ सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं भी लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने में अपना योगदान दे रही है. जिला हमीरपुर में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के बैनर तले निरंकारी मिशन के वालंटियर्स की ओर से जरूरतमंदों की सहायता की जा रही है. हमीरपुर विधायक नरेंद्र ठाकुर भी संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के साथ मिलकर जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं.

हमीरपुर जोन के क्षेत्रीय संचालक डॉक्टर करतार चंद ने बताया कि संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद लोगों को राशन व मास्क वितरित किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से पीएम केयर खाते में 5 करोड़ की धनराशि भी जमा करवाई गई है. वहीं, उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में फाउंडेशन की ओर से 50-50 लाख की धनराशि भेजी गई है. करतार चंद ने बताया कि संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से अभी तक 7लाख रुपये का राशन जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाया गया है. वहीं, 6000 मास्क भी जरूरतमंदों को वितरित किए गए हैं.

वीडियो

देश के विभिन्न हिस्सों में संत निरंकारी मिशन के भवनों से हजारों लोगों तक भोजन भी पहुंचाया जा रहा है. वहीं, उन्होंने बताया कि चैरिटेबल फाउंडेश की ओर से समय-समय पर रक्तदान भी किया जा रहा है, जिससे देश में रक्त की कमी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details