सुजानपुरःसोलन नगर निगम के चुनावों में प्रत्याशियों की सूची फाइनल करने के बाद सुजानपुर विधानसभा पहुंचे राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने कार्यक्रमों में शिरकत शुरू कर दी है. कोट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 26 परिवारों ने भाजपा का दामन छोड़ कर कांग्रेस ज्वाइन की. राजेंद्र राणा ने सभी सदस्यों को कांग्रेस का पटका पहना कर पार्टी में आने पर जोरदार स्वागत किया.
'पूरे देश की जनता भाजपा से त्रस्त'
विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश ही नहीं ब्लकि पूरे देश की जनता भाजपा से त्रस्त हो गई है. महंगाई चरम पर जा रही है. विकास नाम की कोई चीज नही है. उन्होंने कहा कि लोग निराशा के दौर से गुजर रहे हैं. वहीं, सरकार का कोई विजन नहीं होने से लोग दुखी होकर कांग्रेस को ज्वाइन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुजानपुर में 26 परिवार कांग्रेस से जुडे़ हैं. जिनका कांग्रेस स्वागत करती है. उन्होंने कहा कि सुजानपुर के क्षेत्र में विकास के कार्य को रोकने का काम भाजपा सरकार ने किया है. जिससे जनता पूरी तरह से दुखी हो चुकी है.
जबरदस्ती ज्वाइनिंग के आरोपों पर बोले राजेंद्र राणा